Skip to main content

Posts

Showing posts from 2018

थाल सजा कर किसे पूजने

थाल सजाकर किसे पूजने, चले प्रात ही मतवाले? कहाँ चले तुम राम नाम का, पीताम्बर तन पर डाले? कहाँ चले ले चन्दन अक्षत, बगल दबाए मृगछाला? कहाँ चली यह सजी आरती? कहाँ चली जूही माला? ले मुंजी उपवीत मेखला, कहाँ चले तुम दीवाने? जल से भरा कमण्डल लेकर, किसे चले तुम नहलाने? मौलसिरी का यह गजरा, किसके गज से पावन होगा? रोम कंटकित प्रेम - भरी, इन आँखों में सावन होगा? चले झूमते मस्ती से तुम, क्या अपना पथ आए भूल? कहाँ तुम्हारा दीप जलेगा, कहाँ चढ़ेगा माला - फूल? इधर प्रयाग न गंगासागर, इधर न रामेश्वर काशी। कहाँ किधर है तीर्थ तुम्हारा? कहाँ चले तुम संन्यासी? क्षण भर थमकर मुझे बता दो, तुम्हें कहाँ को जाना है? मन्त्र फूँकनेवाला जग पर, अजब तुम्हारा बाना है॥ नंगे पैर चल पड़े पागल, काँटों की परवाह नहीं। कितनी दूर अभी जाना है? इधर विपिन है, राह नहीं॥ मुझे न जाना गंगासागर, मुझे न रामेश्वर, काशी। तीर्थराज चित्तौड़ देखने, को मेरी आँखें प्यासी॥ अपने अचल स्वतंत्र दुर्ग पर, सुनकर बैरी की बोली निकल पड़ी लेकर तलवारें, जहाँ जवानों की टोली, जहाँ आन पर माँ - बहनों की, जला जला पावन होली वीर - मंडली गर्वित स्वर से, जय माँ की ज