Skip to main content

Posts

Showing posts from 2023

श्रुत लोकोक्तियाँ - २

१ -  जीवन   यापन   की परिस्थितियाँ  ( प्रमुखतः स्त्रियां) बल राज बाप का , उत्तम भर्तार , कान-कोन पुत्र का , निर्मम दामाद ||    भावार्थ: जीवन में जो सबसे सफल और ताकतवर समय वह होता है जब वह अपने पिता की छत्रछाया में होती है (विवाह पूर्व)  |  उत्तम समय वह होता है जब वह अपने भर्तार(पति) के साथ होती है |  थोड़ा अच्छा व् थोड़ा ख़राब समय वह होता है जब वह अपने पुत्र के साथ रहती है  |  और सबसे निर्मम और बुरा समय वह होता है जब उसे अपने दामाद के घर में जीवन यापन करना पड़े ||